पुतिन ने शुक्रवार को कतर न्यूज एजेंसी के महानिदेशक यूसुफ इब्राहिम अब्दुलरहमान अल-मलिकी को बताया, “ विश्व कप के लिए कतर की तैयारी महत्वपूर्ण होती जा रही है। मैंने कतर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी के साथ बात की है और मैं उन मुश्किलों को समझता हूं, जिनका कतर सामना कर रहा है। मेरा मतलब क्षेत्रीय और महामारी से संबंधित समस्याओं के साथ-साथ अन्य समस्याओं से है जिन पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। हम अपनी ओर से कतर में अपने दोस्तों का सहयोग करने और उन्हें इस महत्वपूर्ण और वैश्विक आयोजन की तैयारी करने में हर संभव मदद करेंगे। ”
पुतिन ने बैठक में कहा, “ यहां बात आर्थिक और अन्य समस्याओं की है। ऐसे कई मुद्दे हैं जिन पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है और हम आपके साथ मिलकर काम करेंगे और साथ ही अपने संबंधों को और विकसित करने के लिए गतिविधियों के अन्य क्षेत्रों की तलाश करेंगे। ”
उल्लेखनीय है कि बैठक का वीडियो क्रेमलिन की वेबसाइट पर भी पोस्ट किया गया था। हर साल एसपीआईईएफ का दो से पांच जून तक रूसी शहर सेंट पीटर्सबर्ग में आयोजन किया जाता है। आर्थिक क्षेत्र के लिए यह एक वार्षिक रूसी व्यापार कार्यक्रम है। रोसिया सेगोड्न्या अंतर्राष्ट्रीय समाचार एजेंसी एसपीआईईएफ की मीडिया पार्टनर है।