विश्व की तीसरे नंबर की खिलाड़ी और यहां तीसरी वरीयता प्राप्त सिंधू ने 11वीं रैंकिंग की झांग को लगातार गेमों में 21-17 21-8 से हरा दिया। सिंधू ने यह मुकाबला 34 मिनट में जीतकर झांग के खिलाफ अपना करियर रिकॉर्ड 3-2 कर लिया। सिंधू को पहले गेम में झांग ने जरूर चुनौती दी, लेकिन दूसरे गेम में भारतीय खिलाड़ी के दमदार प्रहारों के सामने उन्होंने समर्पण कर दिया। (वार्ता)