पीवी सिंधू ने साइना नेहवाल से लिया राष्ट्रमंडल खेलों का बदला

बुधवार, 2 जनवरी 2019 (17:12 IST)
पुणे। वर्ल्ड टूर फाइनल्स की चैंपियन पीवी सिंधू ने मंगलवार को छत्रपति शिवाजी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स स्टेडियम में वोडाफोन प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) मुकाबले में चिर प्रतिद्वंद्वी तथा नार्थ ईस्टर्न वॉरियर्स टीम की आईकन खिलाड़ी साइना नेहवाल को हराकर पिछले वर्ष राष्ट्रमंडल खेलों के फाइनल में मिली हार का बदला चुका लिया।


सिंधू की इस जीत ने तीन मुकाबलों के बाद उनकी टीम हैदराबाद हंटर्स को 3-1 की बढ़त दिला दी। इस सीजन में साइना ने पहला मैच खेला और हार गईं। सिंधू ने उन्हें 11-15, 15-19, 15-5 से हराया। सिंधू की इस सीजन में चार मैचों में यह दूसरी जीत है। दिन का पहला मुकाबला मिश्रित युगल वर्ग का था जिसमें हंटर्स के लिए किम सा रांग और इयोम ह्ए योम तथा वॉरियर्स के लिए लियाओ मिन चुन और किम हा ना की भिड़ंत हुई।

वॉरियर्स जोड़ीदारों ने यह मैच 15-8, 15-14 से जीतते हुए अपनी टीम को 1-0 से आगे कर दिया। इसके बाद पुरुष एकल में ली ह्यून इल ने हंटर्स के लिए ट्रम्प मैच खेला और उनके सामने थे वॉरियर्स के थोंगसाक साएनसोमबूनसुक। ह्यून ने यह मैच 10-15, 15-13, 15-9 से जीतते हुए अपनी टीम को दो अंक दिलाए और 2-1 से आगे कर दिया। दिन का सबसे चर्चित मुकाबला महिला एकल वर्ग मे हंटर्स की कप्तान सिंधू और वॉरियर्स की कप्तान साइना के बीच हुआ।

साइना ने अपने अनुभव का दम दिखाते हुए सिंधू से पहला गेम 15-11 से जीत लिया लेकिन सिंधू ने शानदार वापसी करते हुए दूसरा गेम 15-9 से जीतकर मुकाबले को निर्णायक गेम में पहुंचा दिया। निर्णायक गेम में सिंधू ने भारत की पहली मेगास्टार साइना के खिलाफ अपना वर्चस्व दिखाया और खुद को बेहतर साबित करते हुए 15-5 से जीत हासिल की। उनकी जीत से हासिल एक अंक की बदौलत हंटर्स टीम 3-1 से आगे हो गई।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी