पीवी सिंधु और कारोलिना मारिन के बीच कोर्ट में हुई कहासुनी, मिला यलो कार्ड
शनिवार, 21 अक्टूबर 2023 (20:49 IST)
ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु शनिवार को यहां डेनमार्क ओपन सुपर 750 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में स्पेन की अपनी चिर प्रतिद्वंद्वी कारोलिना मारिन से तीन गेम में हार कर बाहर हो गई।यह मुकाबला एक घंटे 13 मिनट तक चला जिसमें सिंधु को 18-21, 21-19, 7-21 से हार का सामना करना पड़ा। मैच के दौरान दोनों खिलाड़ियों में शाब्दिक जंग भी देखने को मिली जिससे दोनों को पीले कार्ड भी मिले।
भारतीय खिलाड़ी ने शुक्रवार को क्वार्टर फाइनल में थाईलैंड की सुपानिडा काटेथोंग को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी।सिंधु पिछले सप्ताह फिनलैंड में आर्कटिक ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में भी पहुंची थी लेकिन वह इससे आगे बढ़ने में नाकाम रही थी।
सिंधु की मारिन के हाथों यहां लगातार पांचवीं हार है। स्पेन की खिलाड़ी ने उन्हें 2016 में रियो ओलंपिक के फाइनल और 2018 में विश्व चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले में भी हराया था।सिंधु और मारिन इससे पहले एक दूसरे की तारीफ करते रहे हैं लेकिन शनिवार को कोर्ट पर ऐसा कुछ नहीं देखने को मिला। अंपायर ने दोनों को कई बार चेतावनी दी और आखिर में उनको पीला कार्ड दिखाना पड़ा। अंपायर ने उन्हें अंक हासिल करने पर जश्न मनाने का तरीका बदलने को भी कहा।
#carolinaMarin Barking the whole time in the SF match against pv sindhu
Exasperating the opponent
And then trying to act like a victim
Have some decency #marin
Denmark open
btw marin is very famous for barking ,fixing her socks after every point and wasting time
मारिन इसके बाद भी चिल्लाती रही और जश्न मनाती वही जबकि सिंधु को सर्विस लेने में देर करने के कारण दो बार चेतावनी दी गई। मारिन ने पहला गेम जीतने के बाद जोर-जोर से चिल्ला कर जश्न मनाया इसके लिए उन्हें चेतावनी भी मिली।
सिंधु ने दूसरा गेम जीत कर वापसी की। निर्णायक गेम में अंपायर ने सिंधु को सर्विस लेने के लिए जल्दी तैयार नहीं होने पर चेतावनी दी। इस पर सिंधु को अंपायर से यह कहते हुए सुना गया,आपने उसे ज़ोर से चिल्लाने की अनुमति दे रखी है, पहले उसे समझाओ और तब मैं तैयार हो जाऊंगी।इसके तुरंत बाद शटल सिंधु के कोर्ट में गिर गई और दोनों इसे लेने के लिए गई। यहां पर भी दोनों के बीच नोक झोंक हुई। अंपायर ने तब दोनों खिलाड़ियों को बुलाकर पीला कार्ड दिखाया और मारिन को सिंधु की तरफ गिरी हुई शटल नहीं उठाने के लिए भी कहा।इससे सिंधु की लय गड़बड़ा गई और मारिन ने लगातार अच्छा खेल दिखाकर 13 मैच प्वाइंट हासिल करके आसानी से मैच अपने नाम किया। (भाषा)