एक विज्ञप्ति में बताया गया है कि, पद्मश्री, राजीव गांधी खेलरत्न और अर्जुन पुरस्कार विजेता पीवी सिंधु ने अमिताभ बच्चन की मेजबानी वाली लोकप्रिय प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम कौन बनेगा करोड़पति में जीती हुई 25 लाख रुपया दान दे दी है।
अस्पताल द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि पीवी सिंधु ने तेलगू अभिनेता और जानेमाने अभिनेता एवं तेदेपा के संस्थापक एनटी रामाराव के बेटे एवं बासवताराकम इंडो अमेरिकन कैंसर हास्पिटल एंड रिसर्च इंस्टीच्यूट के अध्यक्ष एन बालाकृष्णन को 25 लाख रुपए का एक चेक सौंपा। इसमें बताया गया है कि बालाकृष्णन ने दान में राशि देने की पीवी के निर्णय की सराहना की। (भाषा)