छठी वरीयता प्राप्त सिंधू को डेनमार्क की मिया ब्लीचफेल्ट ने एक घंटे 14 मिनट तक चले संघर्ष में 16-21, 26-24, 21-13 से मात दी। हालांकि सिंधू ने पहले राउंड में शानदार तरीके से आगाज कर पहला गेम 21-16 से जीत लिया था लेकिन उसके बाद उनका खेल पटरी से उतर गया और अगले दोनों गेम हार कर वह टूर्नामेंट से बाहर हो गयी।
बी साई प्रणीत भी पहले दौर में हार गए हैं। प्रणीत को थाईलैंड के कांताफोन वांगचेरोन ने 36 मिनट में 21-16, 21-10 से हरा दिया। मिश्रित युगल में सात्विकसैराज रेंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा ने दूसरे दौर में जगह बना ली है और टूर्नामेंट में भारतीय उम्मीदों के रूप में यही एक जोड़ी रह गयी है। भारतीय जोड़ी ने इंडोनेशिया की जोड़ी हफीज फैजल और ग्लोरिया विदजाजा को एक घंटे 12 मिनट में 21-11, 27-29, 21-16 से पराजित कर दूसरे दौर में जगह बना ली।
महिला युगल में अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी को पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा। अश्विनी और सिक्की रेड्डी को चौथी सीड कोरियाई जोड़ी किम सो यियोंग और कोंग ही योंग ने 36 मिनट में 21-16, 21-7 से हराया।(वार्ता)