विश्व चैंपियन पीवी सिंधू और पूर्व विजेता किदाम्बी श्रीकांत को फ्रेंच ओपन में कड़ा ड्रॉ मिला
मंगलवार, 1 अक्टूबर 2019 (21:31 IST)
नई दिल्ली। विश्व चैंपियन पीवी सिंधू और पूर्व विजेता किदाम्बी श्रीकांत सहित भारत के चोटी के शटलर को पेरिस में 22 अक्टूबर से शुरू होने वाले फ्रेंच ओपन विश्व टूर सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट में कड़ा ड्रॉ मिला है।
पिछले महीने चीन और कोरिया ओपन में शुरू में बाहर होने वाली 5वीं वरीयता प्राप्त सिंधू को पहले दौर में मिशेली ली से भिड़ना होगा। सिंधू का उनके खिलाफ रिकॉर्ड 5-2 है लेकिन कनाडा की विश्व में नंबर 9 खिलाड़ी को हराना कभी आसान नहीं रहा है।
घुटने की चोट से उबरकर वापसी कर रहे श्रीकांत ने यहां 2017 में खिताब जीता था। उन्हें पहले दौर में चीनी ताइपै के विश्व में नंबर दो चोटियेन चेन से भिड़ना होगा। टियेन ने पिछले तीन मुकाबलों में श्रीकांत को हराया है। भारतीय खिलाड़ी ने चेन को केवल एक बार 2014 हांगकांग ओपन में हराया था।
श्रीकांत चोटिल होने के कारण चीन ओपन और कोरिया ओपन में नहीं खेले थे। हाल में खराब प्रदर्शन करने वाली साइना नेहवाल पहले दौर में हांगकांग की चेयुंग नगान यी से भिड़ेंगी।
अन्य भारतीयों में बी साई प्रणीत का सामना दिग्गज लिन डैन से, समीर वर्मा का केंटा निशिमोतो से और एचएस प्रणय का पूर्व विश्व चैंपियन विक्टर एक्सलसेन से होगा। कोरिया ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले पारूपल्लि कश्यप हांगकांग के एनजी का लांग एंगुस का सामना करेंगे।
सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी पुरुष युगल के पहले दौर में जेली मास और रोबिन टेबलिंग की नीदरलैंड की जोड़ी से भिड़ेंगे। मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी इंग्लैंड के बेन लेन और सीन वेंडी का सामना करेंगे।
महिला युगल में अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी का सामना दक्षिण कोरिया की पांचवीं वरीयता प्राप्त ली सो ही और शिन सियुंग चान से होगा।
मिश्रित युगल में प्रणव जेरी चोपड़ा और सिक्की अपने अभियान की शुरुआत क्रिस एडकॉक और उनकी पत्नी गैब्रियली एडकॉक के खिलाफ करेंगे जबकि सात्विक और अश्विनी कोरिया के चौथी वरीयता प्राप्त सियो सियुंग जे और चेइ युजुंग से भिड़ेंगे।