पीवी सिंधू ने पहली बार जीता सिंगापुर ओपन का खिताब, चीन की खिलाड़ी को दी मात

रविवार, 17 जुलाई 2022 (12:01 IST)
भारत की शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी और दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू ने रविवार को सिंगापुर ओपन का खिताब अपने नाम किया। सिंधू ने चीन की वांग जी यी को फाइनल मुकाबले में 21-9, 11-21, 21-15 से मात देकर सुपर 500 टूर्नामेंट में शीर्ष स्थान हासिल किया।
Koo App
It was one game all,match in the balance,PV Sindhu came back strong and beat world no.11Wang Zhi Yi to create history and become the second Indian women to win the Singapore Open after Saina Nehwal after 12 Years.Her 3rd title of the year,18 in all, undoubtedly inspired the whole nation. Hail Sindhu. #SingaporeOpenTitle2022 #SingaporeOpenBadminton2022 #PVSindhu - Saradindu Mukherjee (@Commentator_BappaSaradindu) 17 July 2022
सिंधू ने पहले गेम में शानदार लय के साथ उसे 21-9 से जीत लिया। दूसरे गेम में वांग जी ने वापसी की और सिंधू के प्रयासों के बावजूद मैच को निर्णायक मुकाबले की ओर धकेल दिया। निर्णायक मुकाबले में सिंधू ने पहले पॉइंट से खाता खोला मगर वांग यी ने लगातार दो पॉइंट बना लिये। सिंधू ने मैच के शुरुआती लम्हों जैसी लय में वापसी करते हुए 8-5 की बढ़त बना ली।

चीनी खिलाड़ी ने मैच में वापसी करने का प्रयास किया लेकिन सिंधू ने अपनी शुरुआती बढ़त में इजाफा करते हुए गेम को 21-15 पर समाप्त कर फाइनल पर कब्जा किया। सिंधू ने इससे पहले सेमीफाइनल में जापान की साइना कावाकामी को 21-15, 21-7 से मात दी थी।
Koo App
Yes!! CHAMPION  PV Sindhu to claimed the women’s singles title at the #SingaporeOpen2022  Continue shining and inspiring champ.. We are proud of you! #PVSindhu - mona meshram (@monameshram30) 17 July 2022
सिंधू ने मैच के बाद कहा, समर्थन करने वाले सभी लोगों को धन्यवाद। सिंगापुर एक अच्छा शहर है, यहां आकर अच्छा लगा। लंबे समय के बाद फाइनल जीतना हमेशा अच्छा होता है। आज यह खिताब हासिल करना बहुत मायने रखता है क्योंकि इससे मुझे काफी आत्मविश्वास मिलता है और निश्चित रूप से यह मुझे नये स्तर पर ले जाएगा।

उन्होंने कहा, पूरा टूर्नामेंट अच्छा रहा है। यह तो बस शुरुआत है और मैं राष्ट्रमंडल खेलों पर अपना ध्यान केंद्रित करने से पहले थोड़ा आराम करना चाहूंगी। सिंधू सिंगापुर ओपन जीतने वाली दूसरी भारतीय महिला हैं। 12 साल पहले साइना नेहवाल ने भी यह खिताब जीता था।
Koo App
PV Sindhu caps a remarkable run winning her maiden #SingaporeOpen2022 title. Way to go champion  Inspiring billions #PVSindhu #SingaporeOpen2022 #SuperSindhu - Sanjeeb (@thatsportsguy) 17 July 2022
इस खिताबी जीत से सिंधू का आत्मविश्वास बढ़ेगा जो बर्मिंघम में 28 जुलाई से होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय चुनौती की अगुआई करेंगी।सिंधू का मौजूदा सत्र का यह तीसरा खिताब है। उन्होंने सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय और स्विस ओपन के रूप में दो सुपर 300 टूर्नामेंट जीते। सिंधू ओलंपिक में रजत और कांस्य पदक के अलावा विश्व चैंपियनशिप में एक स्वर्ण, दो रजत और दो कांस्य पदक भी जीत चुकी हैं।
Koo App
Absolutely fantastic performance by PV Sindhu. She has won the Singapore Open in a tense final. This is just what was needed ahead of the commonwealth Games, where she will be aiming for Gold! #PVSindhu #SingaporeOpen2022 - Gaurav Kalra (@GK75) 17 July 2022

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी