साल में तीसरी बार पहले दौर से आगे नहीं बढ़ पाई PV सिंधु, सीधे सेटों में मिली हार

WD Sports Desk

गुरुवार, 20 मार्च 2025 (15:30 IST)
पूर्व विश्व चैंपियन पीवी सिंधु स्विस ओपन 2025 बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला एकल मुकाबले में डेनमार्क की जूली जैकबसेन से पहले दौर में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गईं।बुधवार को खेले गये मुकाबले में सिंधु को 61 मिनट तक चले मुकाबले में जूली जैकबसेन से 21-17, 21-19 से हार का सामना करना पड़ा। सिंधु इस वर्ष लगातार तीसरी बार पहले दौर में हारी है।

पुरुष एकल में, किदांबी श्रीकांत ने बीडब्ल्यूएफ सुपर 300 टूर्नामेंट के अपने शुरुआती दौर में हमवतन एचएस प्रणय के खिलाफ कड़ी चुनौती के बीच मुकाबला 23-21, 23-21 से जीत लिया। श्रीकांत दूसरे दौर में चीन के ली शिफेंग से भिड़ेंगे। वहीं क्वालीफायर शंकर सुब्रमण्यन ने मैग्नस जोहानसन पर 21-5, 21-16 से शानदार जीत के साथ पुरुष एकल के दूसरे दौर में प्रवेश किया।

Two-time Olympic medalist and former world champion PV Sindhu suffered a first-round exit at the ongoing Swiss Open 2025.#SwissOpen2025 pic.twitter.com/venWaAfpNs

— The Bridge (@the_bridge_in) March 20, 2025
35वें स्थान पर काबिज भारतीय शटलर प्रियांशु राजावत ने स्थानीय खिलाड़ी टोबियास कुएंजी को मात्र 29 मिनट में 21-10, 21-11 से हराकर पुरुष एकल स्पर्धा के प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। अब उनका अगले दौर में फ्रांस के टोमा जूनियर पोपोव से मुकाबला होगा।

दिन के अन्य मुकाबलों में अनुपमा ने उभरते हुए भारतीय बैडमिंटन स्टार अनमोल खरब को 21-14, 21-13 से और इशारानी बरुआ ने आकर्शी कश्यप को 21-18, 17-21, 20-22 के स्कोर से हराया।

#SwissOpenSuper300

PV Sindhu stages a late fightback in Game 2 from 9-16 to 18-17 but Jakobsen holds her nerve to win in straight games. Sindhu throws up her racket in frustration. She wasn't happy with a couple of line calls in the 2nd game. But as it is, another R32-exit. pic.twitter.com/cpZJ6LTCVg

— Vinayakk (@vinayakkm) March 19, 2025

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी