जीत के बाद क्या बोली सिंधु

शुक्रवार, 19 अगस्त 2016 (23:42 IST)
रियो डी जेनेरियो। रियो ओलंपिक की बैडमिंटन प्रतियोगिता में महिला वर्ग में रजत पदक जीत कर इतिहास में अपना नाम दर्ज करा चुकी पीवी सिंधु ने शुक्रवार को कहा कि उनके लिए यह सफलता अकल्पनीय है और उन्हें अपनी इस उपलब्धि पर गर्व है।
मुकाबले के बाद सिंधु ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि मैंने बेहतरीन तरीके से खेला। मैं जीत के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध थी। हालांकि ऐसा नहीं हो सका। मैं देश के लिए पदक जीतकर बेहद गर्व महसूस कर रही हूं। 
 
देश की तरफ से सबसे कम उम्र में ओलंपिक पदक जीतने वाली 21 वर्षीय सिंधु ने फाइनल के बारे में कहा कि यह एक कड़ा मुकाबला था। कैरोलिना मारिन एक शानदार खिलाड़ी हैं और उनके खिलाफ मुकाबले में मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।
 
उन्होंने कहा कि हर खिलाड़ी मुकाबले में जीत के लक्ष्य के साथ उतरता है। मैंने भी पूरी प्रतिबद्धता के साथ खेला। मैंने कभी सोचा नहीं था कि मैं ओलंपिक के फाइनल में खेलूंगी। यह मेरे लिये सपने के सच होने जैसा है और मैं यहां पदक जीतकर बेहद खुश हूं। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें