रियो ओलंपिक में करिश्माई प्रदर्शन करने वाली सिंधू ने हाल ही में चाइना ओपन का खिताब जीता था, जबकि इसके बाद वह हांगकांग ओपन के फाइनल में पहुंचीं थीं। पिछले सप्ताह वह रैंकिंग में दो स्थान के सुधार के साथ नौवें स्थान पर आ गईं थीं और गुरुवार को ताजा रैंकिंग में फिर दो स्थान के सुधार के साथ सातवें नंबर पर पहुंच गई हैं।