नई दिल्ली। विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने के बावजूद भारत की पीवी सिंधू का विश्व रैंकिंग में चौथा स्थान कायम है, जबकि कांस्य पदक जीतने वाली साइना नेहवाल चार स्थान के सुधार के साथ 12वें नंबर पर आ गई हैं।
सिंधू को फाइनल में नोजोमी ओकूहारा से हार का सामना करना पड़ा था। सिंधू का गुरुवार को जारी ताजा रैंकिंग में चौथा स्थान बना हुआ है। महिला रैंकिंग के शीर्ष आठ स्थानों में कोई बदलाव नहीं है। ताइपे की तेई जू यिंग नंबर एक पर कायम हैं। नई विश्व चैंपियन ओकूहारा तीन स्थान के सुधार के साथ टॉप-10 में शामिल हो गई हैं और अब वे नौवें स्थान पर हैं।
कांस्य पदक जीतने वाली साइना को सेमीफाइनल में ओकूहारा से ही शिकस्त झेलनी पड़ी थी, लेकिन उन्हें चार स्थान का फायदा हुआ और अब वे 16वें से 12वें नंबर पर पहुंच गई हैं। चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में हारे किदाम्बी श्रीकांत पुरुष रैंकिंग में दो स्थान के सुधार के साथ आठवें नंबर पर पहुंच गए हैं।
पुरुष युगल में मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी एक स्थान के सुधार के साथ 33वें नंबर पर खिसक गए हैं। अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी का महिला युगल में 24वां स्थान बरकरार है। मिश्रित युगल में प्रणव चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी एक स्थान के सुधार के साथ 19वें तथा बी सुमित रेड्डी और अश्विनी पोनप्पा नौ स्थान की छलांग के साथ 47वें नंबर पर पहुंच गए हैं। (वार्ता)