सिंधु क्वार्टर फाइनल में, पी. कश्यप हारे

गुरुवार, 14 सितम्बर 2017 (12:57 IST)
सोल। पीवी सिंधु और समीर वर्मा ने गुरुवार को यहां सीधे गेम में जीत दर्ज कर 6,00,000 डॉलर की इनामी राशि की कोरिया सुपर सीरीज के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया जबकि पी. कश्यप करीबी मुकाबले में हारकर बाहर हो गए।
 
ओलंपिक रजत पदकधारी सिंधु ने थाईलैंड की नितचाओन जिंदापोल को 22-20, 21-17 से मात दी और अब वे जापान की मिंतासु मितानी से भिड़ेंगी जिन्होंने 2014 विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था और 2012 फ्रेंच ओपन के फाइनल्स में साइना नेहवाल को हराकर खिताब अपने नाम किया था।
 
हांगकांग सुपर सीरीज के फाइनल में पहुंचने वाले और सैयद मोदी ग्रां पी गोल्ड के विजेता समीर ने हांगकांग के वोंग विंग कि विन्सेंट को 41 मिनट में 21-19, 21-13 से शिकस्त दी। अब उनकी भिड़ंत स्थानीय प्रबल दावेदार सोन वान हो से होगी।
 
पुरुष एकल में हालांकि सोन वान को हालांकि कश्यप को हराने में मशक्कत करनी पड़ी। उन्होंने इस भारतीय खिलाड़ी को 1 घंटे 16 मिनट तक चले मुकाबले में 21-16, 17-21, 21-16 से पराजित कर अंतिम 8 में प्रवेश किया। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें