कोरिया ओपन : सिंधू और समीर क्वार्टर फाइनल में

गुरुवार, 14 सितम्बर 2017 (18:26 IST)
सोल। ओलंपिक और विश्व चैंपियनशिप की रजत विजेता पीवी सिंधू और समीर वर्मा ने गुरुवार को अपने-अपने मुकाबले जीतकर कोरिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
                       
विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने के बाद अपना पहला टूर्नामेंट खेल रही सिंधू ने दूसरे दौर में थाईलैंड की निचोन जिंदापोल को 42 मिनट में 22-20, 21-17 से हराया। सिंधू ने इस जीत के साथ जिंदापोल के खिलाफ अपना करियर रिकॉर्ड 2-1 कर लिया है। 
            
विश्व रैंकिंग में चौथे नंबर की भारतीय खिलाड़ी को 16वीं रैंकिंग की थाई खिलाड़ी ने कड़ी चुनौती दी। सिंधू को पहला गेम जीतने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाना पड़ा। सिंधू पहले गेम में 20-16 से आगे थी लेकिन जिंदापोल ने 20-20 से बराबरी कर ली। सिंधू ने लगातार दो अंक लेकर पहला गेम 22-20 से जीत लिया। 
            
दूसरे गेम में सिंधू ने 15-15 की बराबरी के बाद 18-15 की बढ़त बनाई और फिर 18-17 के स्कोर पर लगातार तीन अंक लेकर 21-17 से गेम और मैच समाप्त कर दिया। सिंधू का क्वार्टर फाइनल में जापान की मिनात्सु मितानी से मुकाबला होगा, जिनके खिलाफ उनका 1-1 का करियर रिकॉर्ड है। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें