विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने के बाद अपना पहला टूर्नामेंट खेल रही सिंधू ने दूसरे दौर में थाईलैंड की निचोन जिंदापोल को 42 मिनट में 22-20, 21-17 से हराया। सिंधू ने इस जीत के साथ जिंदापोल के खिलाफ अपना करियर रिकॉर्ड 2-1 कर लिया है।
दूसरे गेम में सिंधू ने 15-15 की बराबरी के बाद 18-15 की बढ़त बनाई और फिर 18-17 के स्कोर पर लगातार तीन अंक लेकर 21-17 से गेम और मैच समाप्त कर दिया। सिंधू का क्वार्टर फाइनल में जापान की मिनात्सु मितानी से मुकाबला होगा, जिनके खिलाफ उनका 1-1 का करियर रिकॉर्ड है। (वार्ता)