बैंकॉक। ओलंपिक रजत विजेता भारत की पीवी सिंधु ने सेमीफाइनल और क्वार्टर फाइनल में हारने का गतिरोध तोड़ते हुए शनिवार को थाईलैंड ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली। दूसरी वरीयता प्राप्त और तीसरी रैंकिंग की सिंधु ने सेमीफाइनल में इंडोनेशिया की ग्रेगोरिया मारिस्का तुनजुंग को एक घंटे के संघर्ष में 23-21, 16-21, 21-9 से पराजित किया।
सिंधु का इस जीत के बाद 29वीं रैंकिंग की ग्रेगोरिया के खिलाफ 3-0 का रिकॉर्ड हो गया है। सिंधु ने इंडोनेशियाई खिलाड़ी को इससे पहले 2017 और 2015 में पराजित किया था। सिंधु का पिछले 3 सप्ताह में यह पहला फाइनल है। 2 सप्ताह पहले वह मलेशिया ओपन के सेमीफाइनल में हारी थीं जबकि पिछले सप्ताह उन्हें इंडोनेशिया ओपन के क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन यहां उनका सफर फाइनल में पहुंच चुका है।