पीवी सिंधु थाईलैंड ओपन के फाइनल में

शनिवार, 14 जुलाई 2018 (21:12 IST)
बैंकॉक। ओलंपिक रजत विजेता भारत की पीवी सिंधु ने सेमीफाइनल और क्वार्टर फाइनल में हारने का गतिरोध तोड़ते हुए शनिवार को थाईलैंड ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली। दूसरी वरीयता प्राप्त और तीसरी रैंकिंग की सिंधु ने सेमीफाइनल में इंडोनेशिया की ग्रेगोरिया मारिस्का तुनजुंग को एक घंटे के संघर्ष में 23-21, 16-21, 21-9 से पराजित किया।
 
सिंधु का इस जीत के बाद 29वीं रैंकिंग की ग्रेगोरिया के खिलाफ 3-0 का रिकॉर्ड हो गया है। सिंधु ने इंडोनेशियाई खिलाड़ी को इससे पहले 2017 और 2015 में पराजित किया था। सिंधु का पिछले 3 सप्ताह में यह पहला फाइनल है। 2 सप्ताह पहले वह मलेशिया ओपन के सेमीफाइनल में हारी थीं जबकि पिछले सप्ताह उन्हें इंडोनेशिया ओपन के क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन यहां उनका सफर फाइनल में पहुंच चुका है।
 
सिंधु का रविवार को खिताब के लिए चौथी सीड जापान की नोजोमी ओकुहारा के साथ मुकाबला होगा जिन्होंने अन्य सेमीफाइनल में 7वीं सीड अमेरिका की झांग बेईवेन को 34 मिनट में 21- 17, 21-10 से हराया।
 
भारतीय खिलाड़ी का 8वीं रैंकिंग की जापानी खिलाड़ी के खिलाफ 5-5 का करियर रिकॉर्ड है। सिंधु ने इस साल ओकुहारा को आल इंग्लैंड चैंपियनशिप में हराया था। सिंधु इस साल आल इंग्लैंड के सेमीफाइनल में और राष्ट्रमंडल खेलों के फाइनल में हारी थीं। उन्हें इस साल अपने पहले खिताब की तलाश है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी