पीवी सिंधु मकाऊ ओपन बैडमिंटन के सेमीफाइनल में

शुक्रवार, 28 नवंबर 2014 (17:55 IST)
मकाऊ। विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता और दूसरी वरीयता प्राप्त भारत की पीवी सिंधु ने एक और संघर्षपूर्ण मुकाबले में पांचवीं सीड चीन की हान ली को 21-17, 19-21, 21-16 से हराकर शुक्रवार को मकाऊ ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया
 

सिंधु ने पिछले मुकाबले में इंडोनेशिया की लिंडावेनी फेनेत्री को एक घंटे पांच मिनट में हराया था जबकि क्वार्टर फाइल में उन्हें चीन की हान ली को हराने में एक घंटे तीन मिनट तक जूझना पड़ा।

विश्व की 11वें नंबर की खिलाड़ी सिंधु का सेमीफाइनल में 23वें नंबर की थाईलैंड की बुसानन गबुमरूंगपान के साथ मुकाबला होगा जिनके खिलाफ उनका 4-0 का करियर रिकॉर्ड है।

सिंधु ने बुसानन को इस वर्ष दो बार हांगकांग ओपन और एशिया चैंपियनशिप में हराया था। थाई खिलाड़ी ने क्वार्टर फाइनल में तीसरी सीड कनाडा की मिशेल ली को 37 मिनट में 21-11, 21-14 से पराजित किया।

अपने करियर में पहली बार हान ली के खिलाफ खेल रही सिंधु ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहला गेम 21-17 से जीत लिया। दूसरे गेम में सिंधे एक समय 15-11 से आगे थी लेकिन चीनी खिलाड़ी ने वापसी करते हुए 19-18 की बढ़त बनाने के बाद यह गेम 21-19 से जीत लिया।

निर्णायक गेम में हान ने 6-3 से बढ़त बनाई लेकिन सिंधु ने लगातार चार अंक लेकर 7-6 से बढ़त बनाई। सिंधु ने फिर लगातार पांच अंक लेकर 14-8 से बढ़त बना ली। हान ने संघर्ष करते हुए स्कोर को एक समय 16-17 कर दिया। लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने फिर लगातार चार अंक लेकर 21-16 से गेम और मैच समाप्त कर दिया। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें