जोकोविच और फेडरर में होगी बादशाहत की जंग

रविवार, 22 नवंबर 2015 (10:30 IST)
लंदन। स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और विश्व के शीर्ष वरीय खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर वर्ष के आखिरी टूर्नामेंट एटीपी वर्ल्ड टूर फाइनल्स के बीच खिताबी मुकाबले में प्रवेश कर लिया, जहां दोनों के बीच बादशाहत की जंग होगी। 
विश्व की तीसरी रैंकिंग के खिलाड़ी फेडरर ने सेमीफाइनल मुकाबले में हमवतन स्टेनिसलास वावरिंका को 7-5, 6-3 से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया। इससे पहले जोकोविच ने टूर्नामेंट में हुए दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में 5वीं सीड स्पेन के राफेल नडाल को 6-3, 6-3 से हराकर खिताबी मुकाबले में जगह पक्की की। 
 
फेडरर और जोकोविच वर्ष 2012 और 2014 के बाद फाइनल्स टूर्नामेंट के अंतिम मुकाबले में तीसरी बार आमने-सामने होंगे। पिछली बार के दोनों अंतिम मुकाबलों में सर्बिया के टेनिस स्टार जोकोविच ने ही जीत दर्ज की थी। 
 
34 वर्षीय फेडरर ने कहा कि फाइनल में जोकोविच का सामना करने में मजा आएगा। सेमीफाइनल में उन्होंने राफेल नडाल को शानदार अंदाज में हराया। मुझे भरोसा है कि खिताबी मुकाबला बेहद रोचक साबित होगा। अगर मैं जीतता हूं तो यह सत्र का सबसे शानदार समापन होगा, नहीं तो यह मेरे लिए एक और अच्छा टूर्नामेंट होगा। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें