पीट सम्प्रास के पछाड़ दूसरे नंबर पर आए नडाल ने अपनी जीत पर ये कहा
सोमवार, 12 जून 2017 (08:33 IST)
रौलां गैरो की लाल बजरी पर एक बार फिर अपनी श्रेष्ठता साबित करते हुए यहां अपना 10वां फ्रेंच ओपन टेनिस का खिताब जीतने वाले स्पेन के दिग्गज खिलाड़ी राफेल नडाल ने अपना 15वां ग्रैंड स्लेम खिताब जीतने पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि यह उपलब्धि उनके कठिन परिश्रम का नतीजा है।
क्ले कोर्ट किंग नडाल ने कहा, 'यह टूर्नामेंट मेरे लिए किसी चमत्कार की तरह रहा। मैं यहां अपनी पुरानी लय में खेल पाया और सभी नतीजे मेरे पक्ष में रहे। मैं यहां खिताब जीतकर बेहद खुश हूं।"
31 वर्षीय नडाल ने खिताबी मुकाबले के बाद कहा, 'यह दिन मेरे लिए विशेष महत्व रखता है। पिछला कुछ समय बेहद कठिन रहा। मैं चोटों से और खराब फार्म से जूझा लेकिन मैंने कभी खुद पर विश्वास नहीं खोया और शायद इसी का परिणाम है कि मैं यहां एकबार फिर सफल रहा। यह सफलता मेरे लिए विशेष स्थान रखती है।'
नडाल ने कहा, 'मैं आज जहां हूं उसके लिए मैंने बहुत कठिन परिश्रम किया है। रौलां गैरो मेरे लिए हमेशा से विशेष रहा है। मुझे नहीं लगता कि इससे अधिक कुछ हो सकता है कि यह एक ही टूर्नामेंट में मेरा 10वां खिताब है। इसकी बराबरी नहीं की जा सकती है।'
स्पेन के दिग्गज नडाल ने कहा, 'मैं 31 वर्ष का हो चुका हूं और कोई बच्चा तो हूं नहीं। यह सच्चाई है कि मैं बता नहीं सकता कि फ्रेंच ओपन में 10वां खिताब मेरे लिए क्या मायने रखता है। मुझे अपनी इस सफलता पर गर्व है।'
टूर्नामेंट में कठिन पलों के बारे में पूछे जाने पर नडाल ने कहा, 'निश्चित रूप से सेमीफाइनल और फाइनल के पहले का समय बेहद कठिन था। मैं नर्वस भी हो रहा था और खुद में ऊर्जा भी भर रहा था। यह इसलिए कठिन था कि आप जानते हैं कि यह समय गुजर गया तो वापस नहीं आएगा। मैंने टूर्नामेंट में अपने सभी मैच जीते लेकिन कुछ वाकई बेहद कठिन थे।'
उल्लेखनीय है कि क्ले कोर्ट किंग नडाल ने रौलां गैरो की लाल बजरी पर 2005, 2006, 2007, 2008, 2010, 2011, 2012, 2013, 2014 और 2017 में खिताब अपने नाम किया। नडाल के 15 ग्रैंड स्लेम खिताबों में एक ऑस्ट्रेलियन, 10 फ्रेंच, दो विंबलडन और दो यूएस ओपन के खिताब शामिल हैं।
नडाल के करियर का यह 15वां ग्रैंड स्लेम खिताब है और वह सर्वाधिक ग्रैंड स्लेम खिताब जीतने की ऑलटाइम सूची में अमेरिका के पीट सम्प्रास को पीछे छोड़कर दूसरे नंबर पर आ गए हैं। नडाल से आगे अब सिर्फ स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर हैं जिनके नाम 18 ग्रैंड स्लेम खिताब हैं। (वार्ता)