ब्रिस्बेन इंटरनेशनल ओपन से हटे नडाल

गुरुवार, 28 दिसंबर 2017 (22:30 IST)
नई दिल्ली। विश्व के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी स्पेन के राफेल नडाल घुटने की चोट के कारण इस सप्ताह ब्रिस्बेन में होने वाले इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट से हट गए हैं। नडाल अब अगले महीने जनवरी में साल के पहले ग्रैंड स्लेम आस्ट्रेलियन ओपन में हिस्सा लेंगे।


इस साल दो ग्रैंड स्लेम खिताब जीत चुके नडाल इससे पहले मुबाडला विश्व टेनिस चैंपियनशिप से भी हट गए थे। उन्होंने गुरुवार को ट्विटर लिखा, 'यह घोषणा करते हुए मुझे बहुत दु:ख हो रहा है कि मैं इस साल ब्रिस्बेन नहीं आ पाऊंगा। मेरी पूरी इच्छा थी कि मैं इस टूर्नामेंट खेलूं लेकिन पिछले साल के लंबे सत्र के बाद मैं अब भी तैयार नहीं हूं।'

16 बार के ग्रैंड स्लेम चैंपियन नडाल ने 15 जनवरी से शुरु होने वाले साल के पहले ग्रैंड स्लेम ऑस्ट्रेलियन ओपन में हिस्सा लेने के संकेत देते हुए कहा, 'अब मैं अपने फैंस को चार जनवरी को मेलबोर्न में मिलूंगा जहां ऑस्ट्रेलियन ओपन के लिए मुझे तैयारी करनी है।'

31 साल के नडाल ने इस वर्ष फ्रेंच ओपन और यूएस ओपन खिताब जीते थे, लेकिन नंवबर में एटीपी फाइनल्स में बुल्गारिया के डेविड गोफिन के हाथों राउंड रोबिन मुकाबले में मिली हार के बाद उनके घुटने में चोट लग गई थी और वह टूर्नामेंट से हट गए थे। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी