नडाल ने डेविस कप में की यादगार वापसी

शनिवार, 7 अप्रैल 2018 (22:34 IST)
पेरिस। पूर्व नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी और 16 बार के ग्रैंडस्लैम विजेता रफेल नडाल ने डेविस कप क्वार्टर फाइनल में जर्मनी के फिलिप कोलश्राइबर खिलाफ जीत दर्ज कर स्पेन की वापसी करवाई। डेविस कप के एकल और युगल मुकाबले में नडाल की यह लगातार 23वीं जीत है।


उन्होंने 2004 में पदार्पण करने के बाद एकल और 2005 के बाद युगल मुकाबलों में शिकस्त नहीं झेली है। जनवरी में ऑस्ट्रेलियाई ओपन से चोटिल होकर बाहर आने के बाद अपना पहला मुकाबला खेल रहे नडाल ने लगभग ढाई घंटे चले मुकाबले को 6-2, 6-2, 6-3 से जीता। इससे पहले शुरुआती मैच में विश्व रैंकिंग में चौथे स्थान पर काबिज अलेक्जेंडर जेवेरेव ने डेविड फेरर (विश्व रैंकिंग 33) को 6-4, 6-2, 6-2 से शिकस्त देकर जर्मनी को 1-0 से आगे किया था।

जीत के बाद 31 साल के नडाल ने कहा कि हां, सीधे सेटों में जीत दर्ज करना सकारात्मक रहा। मैंने मैच में अच्छा खेला। क्ले कोर्ट पर वापसी करना मेरे लिए शानदार रहा। इस मुकाबले के उलट एकल में उनका समना 20 साल के जेवरेव से होने की संभावना है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी