चोट के कारण राफेल नडाल फ्रेंच ओपन से हटे

शनिवार, 28 मई 2016 (01:05 IST)
पेरिस। नौ बार के फ्रेंच ओपन चैंपियन स्पेन के राफेल नडाल ने शुक्रवार को अपने पसंदीदा ग्रैंड स्लेम टूर्नामेंट से कलाई की चोट का हवाला देते हुए हटने का फैसला लेकर सभी को चौंका दिया।
     
   
स्पेनिश खिलाड़ी ने अफरातफरी में संवाददाता सम्मेलन आयोजित करते हुए इसकी घोषणा की। नडाल ने कहा कि मेरी कलाई में समस्या है। एक दिन पहले मैंने इंजेक्शन लेकर मैच खेला था। मैं खेल सकता था लेकिन रात से ही मुझे कलाई में बहुत दर्द का अहसास हो रहा है।
          
रिकॉर्ड 10वीं बार फ्रेंच ओपन खिताब जीतने की ओर अग्रसर दिखाई दे रहे नडाल ने कहा कि मुझे अहसास हो रहा है कि मैं अब अपनी कलाई को मोड़ नहीं सकता हूं। इसलिए मैंने हटने का निर्णय किया है। हालांकि नडाल ने गुरुवार को फाकुंडो बागनिस के खिलाफ दूसरे दौर के मुकाबले में 6-3, 6-0, 6-3 से आसानी से जीत दर्ज की थी और उस समय उनकी चोट को लेकर कोई संकेत नहीं मिले थे।
         
29 वर्षीय नडाल पिछले काफी समय से चोटों से जूझ रहे हैं। इससे पहले वर्ष 2009 में स्पेनिश खिलाड़ी को घुटने की चोट के कारण विंबलडन से हटना पड़ा था जबकि वर्ष 2008 के बीजिंग ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीत चुके नडाल फिट नहीं होने के कारण 2012 के लंदन ओलंपिक में भी नहीं खेल सके थे।  नडाल ने हालांकि उम्मीद जताई है कि वह अगले महीने होने वाले विंबलडन में खेलने के लिए फिट हो जाएंगे। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें