French Open 2020 : राफेल नडाल क्वार्टर फाइनल में, हालेप, बर्टेंस और ज्वेरेव बाहर
सोमवार, 5 अक्टूबर 2020 (00:22 IST)
Photo : UNI
पेरिस। विश्व के नंबर दो खिलाड़ी और गत चैंपियन स्पेन के राफेल नडाल (Rafael Nadal) ने अपना विजय अभियान जारी रखते हुए रविवार को फ्रेंच ओपन (French Open 2020) टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया जबकि उलटफेर भरे दिन विश्व की नंबर 2 खिलाड़ी और टॉप सीड रोमानिया की सिमोना हालेप, पांचवीं सीड हॉलैंड की किकी बर्टेंस और छठी सीड जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव चौथे दौर में हारकर बाहर हो गए। विश्व के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच शनिवार को चौथे दौर में पहुंच गए थे।
पोलैंड की 19 वर्षीय इगा स्वीयाटेक ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए मात्र 68 मिनट में हालेप को 6-1, 6-2 से पराजित कर बाहर का रास्ता दिखा दिया और पहली बार किसी ग्रैंड स्लेम के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। पोलैंड की खिलाड़ी ने मैच में 20 विनर्स लगाए जबकि हालेप ने 15 बेजां भूलें कीं। इगा का सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए इटली की मार्टिना ट्रेविसान से मुकाबला जिन्होंने एक अन्य मैच में पांचवीं सीड हॉलैंड की किकी बर्टेंस को एक घंटे 35 मिनट में 6-4, 6-4 से हराया।
13वें फ्रेंच ओपन खिताब की तलाश में लगे नडाल ने अमेरिका के सेबेस्टियन कोर्डा को एक घंटे 55 मिनट में 6-1, 6-1, 6-2 से हराकर रिकॉर्ड 14वीं बार फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। नडाल का इस टूर्नामेंट के राउंड 16 में 14-1 का रिकॉर्ड हो गया है। नडाल का फ्रेंच ओपन में 97-2 का रिकॉर्ड हो गया है। नडाल का क्वार्टरफाइनल में इटली के जानिक सिनर से मुकाबला होगा।
पुरुष वर्ग के एक बड़े उलटफेर में इटली के जानिक सिनर ने ज्वेरेव को तीन घंटे एक मिनट में 6-3, 6-3, 4-6, 6-3 से शिकस्त देकर क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली। महिला वर्ग में तीसरी सीड यूक्रेन की एलीना स्वितोलिना फ़्रांस की कैरोलिना गार्सिया को मात्र 63 मिनट में 6-1, 6-3 से हराकर अंतिम आठ में पहुंच गयीं जहां उनका मुकाबला 131वीं रैंकिंग की अर्जेंटीना की नादिया पोदोरोस्का से होगा।
Photo UNI : Novak Djokovik
इससे पहले शनिवार को जोकोविच ने निर्मम प्रदर्शन करते हुए कोलंबिया के डेनियल इलाही गलान को लगातार सेटों में 6-0, 6-3, 6-2 से हरा दिया और फ्रेंच ओपन के प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए। शीर्ष वरीयता प्राप्त जोकोविच ने यह मुकाबला दो घंटे आठ मिनट में जीता।
जोकोविच की क्ले कोर्ट ग्रैंड स्लेम फ्रेंच में यह 71वीं जीत है और इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक मैच जीतने के मामले में वह स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर को पीछे छोड़कर दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। जोकोविच ने तीसरे दौर के इस मुकाबले में सात बार गलान की सर्विस तोड़ी।
फ्रेंच ओपन में सर्वाधिक मैच जीतने के मामले में 12 बार के विजेता और गत चैंपियन स्पेन के राफेल नडाल 97-2 के रिकॉर्ड के साथ सबसे आगे हैं। जोकोविच का फ्रेंच ओपन में 71-14 का रिकॉर्ड हो गया है जबकि फेडरर का यहां 70-17 का रिकॉर्ड है।
जोकोविच की इस साल 35 मैचों में यह 34वीं जीत है और वह लगातार 11वीं बार फ्रेंच ओपन के राउंड 16 में पहुंच गए हैं। उन्होंने इस मामले में नडाल और फेडरर के 2005 से 2015 तक लगातार 11 बार फ्रेंच ओपन के राउंड 16 में पहुंचने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
सर्बियाई खिलाड़ी का क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिए 15वीं सीड रूस के करेन खाचानोव से मुकाबला होगा जिनके खिलाफ उनका 3-1 का करियर रिकॉर्ड है।