नडाल ने कहा, यह किसी से छिपा नहीं है कि मैं रियो में कम तैयारी के साथ उतरा था और चोट से पूरी तरह नहीं उबर पाया था लेकिन मैं अपने देश के लिए खेलने तथा पदक जीतने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध था। मुझे तब भी दर्द था और अभी भी है। मैंने इस वर्ष के शेष सत्र में न खेलने का निर्णय लिया है ताकि अगले वर्ष पूरी तरह फिट होकर खेलने के लिए उतर सकूं।
विश्व में छठी रैंकिंग के नडाल को चोट का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। उन्हें पिछले सप्ताह शंघाई मास्टर्स में दूसरे राउंड में विक्टर ट्रोएकी से हार का सामना करना पड़ा था। नडाल को अगले सप्ताह बेसल में तथा उसके बाद पेरिस मास्टर्स में खेलना था लेकिन अब वह इन टूर्नामेंटों में शिरकत नहीं करेंगे। नडाल ने कहा कि वह इस सत्र में न खेलने से बेहद आहत हैं।