1 महीने पहले हुआ कोरोना, 0-2 से पिछड़े, फिर भी ऑस्ट्रेलियन ओपन फाइनल में नडाल ने मात दी 10 साल छोटे मेदवेदेव को
सोमवार, 31 जनवरी 2022 (17:16 IST)
मेलबर्न:एक महीने पहले ही लाल बजरी के बादशाह के नाम से मशहूर राफेल नडाल को कोरोना वायरस ने जकड़ लिया था। अबुधाबी के एक प्रदर्शनी टूर्नामेंट के दौरान वह जांच में पॉजिटिव पाए गए थे और आज एक महीने बाद वह पुरुष वर्ग में सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लेम जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
शायद यही कारण है कि दुनिया के नंबर पांच टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने रविवार को यहां दूसरी वरीयता प्राप्त रूस के डेनिल मेदवेदेव को हरा कर वर्ष के पहले ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलियन ओपन के पुरुष एकल का खिताब जीतने के बाद कहा कि यह मैच उनके करियर की सबसे बड़ी वापसी थी।
नडाल ने कहा, “ अगर आप हर संभव प्रयास करें और अपना सब कुछ दांव पर लगा दें तो आपकी जीत की संभावना ज्यादा होती है। मैं कह सकता हूं कि यह मेरे टेनिस करियर की सबसे बड़ी वापसी है। बेशक अंत में जीत ही इतिहास के पन्नों में दर्ज होती है, लेकिन जिस तरह से आप मैच जीतते हैं, खासतौर पर व्यक्तिगत भावनाओं के लिहाज से, वह अलग है। जिस तरह से मैंने आज रात इस ट्रॉफी को हासिल किया वह अविस्मरणीय था। निसंदेह यह मेरे टेनिस करियर के सबसे भावनात्मक मैचों में से एक था। यह जीत मेरे लिए बहुत मायने रखती है। ”
उल्लेखनीय है कि नडाल ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के पुरुष एकल के फाइनल में जबरदस्त वापसी करते हुए खिताब जीता था। वह पहले दो सेटों में रूसी प्रतिद्वंद्वी मेदवेदेव से 2-6, 6-7(5) से पिछड़ गए थे, लेकिन बाद में उन्होंने लगातार तीन सेट 6-4, 6-4, 7-5 से जीत कर 21वां ग्रैंड स्लैम पुरुष एकल खिताब जीतने वाले दुनिया के इकलौते टेनिस खिलाड़ी बन गए। उन्होंने 2005 में 19 वर्ष की उम्र में फ्रेंच ओपन खिताब जीत कर अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीता था।
एक दिलचस्प बात यह भी है कि मेदवेदेव नडाल से 10 साल छोटे हैं और टेनिस जैसे खेल जिसमें शरीर के लचीलेपन की काफी भूमिका रहती है, इसे नडाल ने अपने आड़े नहीं आने दिया और लंबी रैली के बावजूद अपने लक्ष्य तक वह पहुंच गए।
नडाल ने 21वें ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने पर कहा, “ मेरे करियर के इस क्षण में एक और ग्रैंड स्लैम खिताब हासिल करना शानदार है। बेशक मुझे पता है कि 21 एक विशेष संख्या है। मुझे पता है कि इसके क्या मायने हैं, लेकिन मेरी लिए आज का दिन अविस्मरणीय है। मैं अपने टेनिस करियर में एक और खास चीज हासिल करके भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं। ”
स्पैनिश खिलाड़ी ने प्रतिद्वंद्वी मेदवेदेव की प्रशंसा करते हुए कहा, “ मुझे लगता है कि डेनियल एक महान चैंपियन हैं। उन्होंने हार को परिपक्व तरीके से स्वीकार किया और मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं, क्योंकि यह उनके लिए बहुत कठिन दिन है। मुझे पता है कि उस स्थिति में होना कितना कठिन है। ”
नडाल पांचवें स्थान पर बरकरार
रिकॉर्ड 21वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले स्पेन के राफेल नडाल सोमवार को जारी ताजा एटीपी रैंकिंग में अपने पांचवें स्थान पर बरकरार हैं।
नडाल ने रविवार को मेलबोर्न में रूस के दानिल मेदवेदेव को पांच सेटों के संघर्ष में पराजित कर रिकाॅर्ड 21वीं बार ग्रैंड स्लैम खिताब जीता था। इसके साथ ही वह सर्बिया के नोवाक जोकोविच और स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर से एक कदम आगे निकल गए हैं, जिनके 20-20 ग्रैंड स्लैम खिताब हैं।
जोकोविच वीजा समस्या के कारण इस बार मेलबोर्न से बाहर रहे थे, लेकिन वह 11,015 अंकों के साथ नंबर एक स्थान पर कायम हैं। मेदवेदेव 10,125 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर और जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेब 7,780 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं। सेमीफाइनल तक पहुंचने वाले यूनान के स्टेफानोस सितसिपास 7,170 अंकों के साथ चौथे स्थान पर बने हुए हैं। नडाल के खाते में 6,875 अंक हैं। इटली के मार्टियो बेरेटिनी 5,278 अंकों के साथ छठे स्थान पर हैं।