चोटिल राफेल नडाल का विंबलडन में खेलना संदिग्ध

गुरुवार, 9 जून 2016 (21:07 IST)
पेरिस। पूर्व विश्व नंबर एक टेनिस खिलाड़ी स्पेन के राफेल नडाल का बाईं कलाई में चोट के कारण 27 जून से शुरु होने वाले विंबलडन चैंपियनशिप में खेलना संदिग्ध माना जा रहा है। 
नडाल के रिश्तेदार और कोच टोनी नडाल ने कहा कि अभी यह तय नहीं हो पाया है कि वह कलाई की चोट से कब तक ठीक हो जाएंगे। 14 बार के ग्रैंड स्लेम चैंपियन नडाल चोट के कारण हाल ही में संपन्न फ्रेंच अोपन से भी दो राउंड के बाद ही टूर्नामेंट से हट गए थे। 
 
टोनी ने कहा कि वह रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे हैं। हमने उनकी वापसी की कोई तारीख तय नहीं की है क्योंकि हम चाहते हैं वह पूरी तरह से चोट से ठीक हो जाएं। रियो ओलंपिक को लेकर हम कोई खतरा नहीं लेना चाहते हैं। 
 
उन्होंने कहा कि राफेल तभी वापसी करेंगे जब उनके डॉक्टर पूरी तरह से सहमत हो जाएंगे कि वह अब ठीक है। वह तब तक नहीं खेलेंगे जब तक वह शत-प्रतिशत फिट नहीं हो जाते। दो  बार के विंबलडन चैंपियन नडाल अपने करियर के दौरान घुटने और कलाई की चोट से जूझते रहे हैं। चोट की वजह से वह 2014 यूएस ओपन में भी हिस्सा नहीं ले सके थे। (वार्ता) 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें