मैड्रिड। दुनिया के नंबर 1 खिलाड़ी राफेल नडाल ने घरेलू मैदान पर रूस के कारेन खाचानोव को एकल मुकाबले में पराजित कर स्पेन को डेविस कप मुकाबले में 2-1 से जीत दिला दी है। नडाल ने एकल मुकाबले में दूसरे सेट का टाईब्रेक जीतने के साथ विपक्षी रूसी टीम के खाचानोव को 6-3, 7-6 (9/7) से पराजित किया और ग्रुप बी मुकाबले में अपनी टीम को बराबरी पर पहुंचा दिया।
युगल मुकाबले में मार्सेल ग्रैनोलर्स और फेलिसियानो लोपेज ने खाचानोव तथा आंद्रे रूबलेव की रूसी जोड़ी को 6-4, 7-6 (7/5) से पराजित कर 2-1 की जीत सुनिश्चित की। इससे पहले एकल मुकाबले में रूबलेव ने स्पेन के रॉबर्टो बतिस्ता अगुत को 3-6, 6-3, 7-6 (7/0) से हराकर रूस को 1-0 की शुरुआती बढ़त दिलाई थी।
काजा मैजिका के 3 स्टेडियम सभी काफी दूर होने के बावजूद मुकाबला देखने के लिए भारी संख्या में यहां दर्शक मौजूद रहे, खासकर स्टार खिलाड़ी नडाल के मैच को देखने के लिए घरेलू दर्शकों की भीड़ जमा हुई। दोनों टीमों के बीच आखिरी युगल मैच रात के करीब 2 बजे जाकर समाप्त हुआ जबकि अगले दिन स्पेन को क्रोएशिया के खिलाफ भिड़ना है।