नडाल 5 सेट में हारे, सेरेना आगे बढ़ी

शनिवार, 5 सितम्बर 2015 (17:58 IST)
न्यूयॉर्क। रफेल नडाल पिछले एक दशक में अमेरिकी ओपन में सबसे खराब प्रदर्शन करते हुए टूर्नामेंट से बाहर हो गए जबकि दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने कैलेंडर स्लैम पूरा करने की उम्मीदों को बरकरार रखा है।
नडाल को ग्रैंडस्लैम में पहले 2 सेट जीतने के बाद पहली बार हार का सामना करना पड़ा। उन्हें 32वें वरीय इटली के फाबियो फोगनीनी ने 3-6, 4-6, 6-4, 6-3, 6-4 से हराया।
 
वर्ष 2005 में अमेरिका के जेम्स ब्लैक के हाथों तीसरे दौर में शिकस्त के बाद से नडाल कभी अमेरिकी ओपन से इतनी जल्दी बाहर नहीं हुए। स्पेन के 8वें वरीय और 14 बार के ग्रैंडस्लैम विजेता नडाल ने इससे पूर्व पहले 2 सेट जीतने के बाद ग्रैंडस्लैम में अपने सभी 151 मुकाबले जीते थे।
 
फोगनीनी प्री-क्वार्टर फाइनल में स्पेन के 18वें वरीय फेलीसियानो लोपेज के खिलाफ खेलेंगे जिन्होंने कनाडा के 10वें वरीय मिलोस राओनिक को 6-2, 7-6, 6-3 से हराया।
 
गत चैंपियन सेरेना ने गलतियों से उबरते हुए तनावभरे मुकाबले में 101वें नंबर की हमवतन अमेरिकी बेथानी माटेक सैंड्स को 3-6, 7-5, 6-0 से हराया।
 
इस समय चारों मेजर टूर्नामेंट अपने नाम करने वाली सेरेना को 1988 में स्टेफी ग्राफ के बाद कैलेंडर स्लैम पूरा करने वाली पहली महिला खिलाड़ी बनने के लिए अब केवल 4 और जीत की दरकार है। सेरेना अगर खिताब जीत लेती हैं तो यह उनका 22वां एकल ग्रैंडस्लैम खिताब होगा और वे स्टेफी के ओपन युग के सर्वाधिक ग्रैंडस्लैम खिताब की बराबरी कर लेंगी।
 
सबसे अधिक ग्रैंडस्लैम का सर्वकालिक रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के मारग्रेट कोर्ट के नाम दर्ज है जिन्होंने 24 एकल खिताब जीते हैं। यह पहला ग्रैंडस्लैम हो सकता है जिसमें सेरेना दुनिया की शीर्ष 10 खिलाड़ियों से भिड़े बिना फाइनल में पहुंच जाए। वे अगले दौर में 19वीं वरीय अमेरिका की मेडिसन कीज से भिड़ेंगी।
 
इससे पहले दुनिया के नंबर एक पुरुष खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने 10वें ग्रैंडस्लैम खिताब की ओर कदम बढ़ाते हुए इटली के आंद्रियास सेप्पी को 6-3, 7-5, 7-5 से हराया।
 
इस साल तीसरे ग्रैंडस्लैम के लिए चुनौती पेश कर रहे जोकोविच की इटली के प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ यह लगातार 30वीं और सेप्पी के खिलाफ लगातार 11वीं जीत है। जोकोविच पिछली बार इटली के खिलाड़ी से 2004 में एटीपी पदार्पण के दौरान उमाग में हारे थे, तब उन्हें फिलिपो वोलांद्री ने शिकस्त दी थी।
 
गत चैंपियन क्रोएशिया के मारिन सिलिच भी उलटफेर का शिकार होते-होते बचे। इस गत चैंपियन ने 5 सेट में दुनिया के 56वें नंबर के कजाखस्तान के खिलाड़ी मिखाइल कुकुशकिन को 6-7, 7-6, 6-3,  6-7, 6-1 से बाहर का रास्ता दिखाया।
 
इससे पहले सेरेना की बहन वीनस ने अपनी बहन के फाइनल तक ही राह की सबसे कड़ी प्रतिद्वंद्वी को बाहर का रास्ता दिखाया। वीनस ने 12वीं वरीय स्विट्जरलैंड की बेलिंडा बेनसिच को सीधे सेटों में 6-3,  6-4 से हराया।
 
बेलिंडा ने पिछले महीने टोरंटो में सेमीफाइनल में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी सेरेना को हराया था, लेकिन वीनस के खिलाफ 4 मुकाबलों में उन्हें पहली जीत का इंतजार है। 35 साल की वीनस ने 31 विनर लगाए और 15 सहज गलतियां कीं जबकि 18 साल की बेलिंडा ने 12 विनर और 12 सहज गलतियां कीं।
 
23वीं वरीय वीनस चौथे दौर में एस्टोनिया की दुनिया की 152वें नंबर की क्वालीफायर एनेट कोंटावीट से भिड़ेंगी और क्वार्टर फाइनल में उनका सामना अपनी बहन वीनस से हो सकता है।
 
पुरुष एकल में फ्रांस के बेनोइट पेयरे स्पेन के टामी रोब्रेडो को 7-6, 6-1, 6-1 से हराकर पहली बार  ग्रैंडस्लैम के चौथे दौर में प्रवेश करने में सफल रहे। वे अगले दौर में अपने हमवतन जो विल्फ्रेड सोंगा से भिड़ेंगे जिन्होंने उक्रेन के सर्गेई स्टाखोवस्की को 6-3, 7-5, 6-2 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया।
 
रूस की 13वीं वरीय एकाटेरिना मकारोवा भी खिंचाव की समस्या के बावजूद उक्रेन की एलिन  स्वितोलिना को 6-3, 7-5 से हराकर अगले दौर में जगह बनाने में सफल रही। वे अगले दौर में फ्रांस  की क्रिस्टीना म्लादेनोविच से भिड़ेंगी जिन्होंने रूस की दारिया कसात्किना को 6-2, 6-3 से हराया।  (भाषा) 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें