रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड की सचिव रेखा यादव की अध्यक्षता में कार्यक्रम संचालित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एके मित्तल (अध्यक्ष रेलवे बोर्ड), प्रदीप कुमार (सदस्य रेलवे बोर्ड) खेल अधिकारी संजय कुमार (रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड) विशेष तौर से मौजूद थे।
सम्मानित होने वाले पहलवान थे कृपाशंकर बिश्नोई, संदीप कुमार, प्रवेश मान (कोच), हिन्द केसरी टाइटल किशन कुमार और जोगिंदर कुमार, नरेश कुमार (100 किलो), संदीप (85 किलो), विकास (75 किलो), प्रदीप कुमार (67 किलो) और राकेश कुमार (61 किलो)।