1938 मीटर की ऊंचाई पर पहलवान करेंगे जोर : उन्होंने कहा नैनीताल हिमालय की कुमाऊँ पहाड़ियों की तलहटी में स्थित है। समुद्र तल से नैनीताल की कुल ऊंचाई लगभग 1938 मीटर है, उस स्थान पर प्रशिक्षण करने से हमारे पहलवानों को लाभ मिलेगा। पहलवानों को प्रशिक्षण देने के लिए हमने चार अनुभवी कुश्ती प्रशिक्षको को इसकी जिम्मेदारी दी है, जिसमें रविन्द्र कुमार मिश्रा (डीएलडब्ल्यू), संदीप कुमार (उत्तर मध्य रेलवे), शोकिंदर तोमर (उत्तर रेलवे), कृपाशंकर (पश्चिम रेलवे) लिस्ट में शामिल है।