मिशन प्रमुख को निलंबित करना देश का अपमान: मेहता

शुक्रवार, 24 अक्टूबर 2014 (13:06 IST)
नई दिल्ली। भारतीय ओलंपिक संघ के महासचिव राजीव मेहता ने मुक्केबाज सरिता देवी के अलावा भारत के एशियाई खेलों के मिशन प्रमुख आदिले जे सुमारिवाला को भी अस्थाई रूप से निलंबित करने के लिए अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (एआईबीए) को लताड़ लगाते हुए कहा कि यह कदम देश का अपमान है।
 
मेहता ने कहा, ‘मिशन प्रमुख को अस्थाई रूप से निलंबित करना देश और आईओए का अपमान है। आदिले सुमारिवाला को निलंबित करना एआईबीए के अधिकार क्षेत्र में नहीं आता।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘आईओए एशियाई ओलंपिक परिषद (ओसीए) और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) को इस संबंध में विरोध पत्र भेज रहा है। हम बताएंगे कि एआईबीए ने जो किया (मिशन प्रमुख का निलंबन) वह बिलकुल गलत है।’ 
 
इससे पहले एआईबीए ने कड़ी कार्रवाई करते हुए एशियाई खेलों के पदक वितरण समारोह के दौरान पोडियम पर कांस्य पदक स्वीकार नहीं करने के लिए मुक्केबाज सरिता देवी पर अस्थाई निलंबन लगा दिया था। लेकिन मेहता ने कहा कि यह कदम उचित नहीं है क्योंकि मणिपुर की मुक्केबाज ने काफी मांग ली थी। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें