दिसंबर और अगले वर्ष जनवरी में होने वाले स्कूल एवं कॉलेज खेलों का मकसद देशभर के कोने कोने से युवा प्रतिभाओं को खोजना है। राठौर ने शुक्रवार से शुरू होने जा रहे फीफा अंडर-17 फुटबॉल विश्वकप से पूर्व यहां आयोजित समारोह में कहा कि देश में खेलों को अब नई दृष्टि से देखे जाने की जरूरत है और युवाओं को उनकी प्रतिभा दिखाने के लिए सही मंच प्रदान किया जाना चाहिए।
राठौर ने कहा, सरकार ने इसी लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए पहली बार खेलो इंडिया नेशनल स्कूल गेम्स दिसंबर में शुरू करने का फैसला किया है और जनवरी 2018 में फिर खेलो इंडिया नेशनल कॉलेज गेम्स शुरू किए जाएंगे। यह सालाना होने वाले खेल होंगे और इसका मकसद स्कूल और कॉलेज के स्तर पर प्रतिभाओं को ढूंढना होगा। (वार्ता)