रामकुमार चाइना ओपन क्वालीफाइंग के पहले दौर में हारे

सोमवार, 1 अक्टूबर 2018 (18:27 IST)
बीजिंग। भारत के रामकुमार रामनाथन चाइना ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वालीफाइंग के पहले दौर में सोमवार को अमेरिका के टैनिस सैंडग्रेन से हारकर बाहर हो गए। विश्व में 123वें नंबर के रामनाथन 59वीं रैंकिंग के सैंडग्रेन को चुनौती देने में नाकाम रहे और केवल 64 मिनट में 1-6, 2-6 से हार गए।
 
 
इस टूर्नामेंट में अब भारत की निगाहें रोहन बोपन्ना पर टिकी रहेंगी, जो फ्रांस के एडुआर्ड रोजर वेसलिन के साथ मिलकर युगल में चुनौती पेश करेंगी। इस जोड़ी का पहले दौर में मुकाबला ब्रिटेन के काइल एडमंड और हंगरी के मार्टिन फुकसोविक्स से होगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी