रामकुमार 46 पायदान की छलांग लगाकर करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर

सोमवार, 23 जुलाई 2018 (16:52 IST)
नई दिल्ली। न्यूपोर्ट में 'हॉल ऑफ फेम' ओपन टूर्नामेंट के फाइनल तक पहुंचे भारत के रामकुमार रामनाथन 46 पायदान की छलांग लगाकर ताजा एटीपी रैंकिंग में करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 115वें स्थान पर पहुंच गए।


रामनाथन को रविवार को फाइनल में अमेरिका के स्टीव जॉनसन ने हराया लेकिन पिछले 7 साल में वे एटीपी टूर के किसी टूर्नामेंट के एकल फाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय बने। उनसे पहले 2011 में सोमदेव देववर्मन जोहानिसबर्ग में फाइनल तक पहुंचे थे जिसमें उन्हें केविन एंडरसन ने हराया था।

अन्य भारतीय खिलाड़ियों में प्रज्ञेश गुणेश्वरन 2 पायदान गिरकर 186वें स्थान पर हैं जबकि सुमति नागल 1 पायदान चढ़कर 269वें स्थान पर हैं। पुरुष युगल रैंकिंग में रोहन बोपन्ना 27वें स्थान पर बने हुए हैं जबकि दिविज शरण 2 पायदान गिरकर 38वें स्थान पर हैं।

न्यूपोर्ट में वापसी के बाद क्वार्टर फाइनल में हारे लिएंडर पेस 5 पायदान गिरकर 80वें स्थान पर हैं। भारत के 7 खिलाड़ी शीर्ष 100 में हैं जिनमें पूरव राजा 83वें (माइनस 2), जीवन नेदुंचेझियान 87वें (प्लस 4), विष्णु बालाजी 96वें (प्लस 3) और विष्णु वर्धन 98वें (माइनस 6) शामिल हैं। डब्ल्यूटीए एकल रैंकिंग में अंकिता रैना 13 पायदान चढ़कर 201वें और करमन कौर थांडी 9 पायदान चढ़कर 216वें स्थान पर हैं।

युगल रैंकिंग में फिलहॉल टेनिस से दूर सानिया मिर्जा 7 पायदान खिसककर 37वें स्थान पर है। प्रार्थना थोम्बरे 24 पायदान चढ़कर 134वें स्थान पर आ गई है। अंकिता 9 पायदान चढ़कर 172वें और करमन 1 पायदान चढ़कर 284वें स्थान पर है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी