18 वर्षीय पीड़िता ने कहा, मैंने मुख्यमंत्री को बताया कि सौम्यजीत को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है, जबकि मैंने इस मामले में काफी पहले ही एफआईआर दर्ज करा दी थी और मेडिकल टेस्ट भी हो चुका है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने इस मामले में कानूनी रूप से कार्रवाई करने का भरोसा जताया है। उन्होंने ममता को एफआईआर की कॉपी भी सौंपी है।
पीड़िता ने बताया कि पुलिस इस मामले में घोष के सिलीगुड़ी स्थित आवास पर भी खिलाड़ी और उनके दो रिश्तेदारों को ढूंढने गई थी, लेकिन सभी लोग गिरफ्तारी के डरकर भाग गए। पीड़िता ने विश्व के 58वीं रैंकिंग के भारतीय खिलाड़ी घोष पर शादी का झांसा देकर बलात्कार करने का आरोप लगाया था।
उत्तर 24 परगना की रहने वाली पीड़िता ने बताया कि वर्ष 2014 में सोशल मीडिया पर उनकी घोष से मुलाकात हुई थी, जिसके बाद वे एक-दूसरे के संपर्क में आए। पुलिस ने राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैंपियन पर बलात्कार, शादी का झांसा देकर धोखाधड़ी करने जैसे आपराधिक मामले दर्ज किए हैं।