उस हार के लगभग एक साल बाद अब जिदान और मैड्रिड स्पेनिश लीग के खिताब का जश्न मना रहे हैं। यह जिदान के कोच के रूप में वापसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो के युवेंटस से जुड़ने के बाद टीम का पहला खिताब है। जिदान ने कहा, ‘उस दिन जो कुछ हुआ हम उससे खुश नहीं थे। जब आप सात गोल गंवाते हो तो वह रिकॉर्ड आपके साथ रहेगा। यह मायने नहीं रखता कि बाकी सत्र में क्या हुआ।’
उन्होंने कहा, ‘लेकिन आपको उसको पीछे छोड़कर आगे बढ़ना होता है और हमने ऐसा ही किया।’ मैड्रिड ने विल्लारीयाल पर 2-1 की जीत से ला लिगा का खिताब पक्का किया। जिदान के दोबारा कोच पद संभालने के बाद मैड्रिड को एटलेटिको के हाथों शर्मनाक हार मिली थी। इससे पहले मैड्रिड चैंपियन्स लीग के नाकआउट दौर में बाहर हो गया था जबकि स्पेनिश लीग में भी वह खिताब की दौड़ से बाहर हो गया था।
जिदान ने मैड्रिड को चैंपियन्स लीग में लगातार तीसरा खिताब दिलाने के बाद क्लब छोड़ दिया था। उन्होंने कहा कि इस साल स्पेनिश लीग जीतना चैंपियन्स लीग के खिताबों की तुलना में बेहतर अहसास है। उन्होंने कहा, ‘चैंपियन्स अपनी जगह विशेष है लेकिन स्पेनिश लीग में 38 दौर के बाद शीर्ष पर रहने के लिए बेहद कड़ी मेहनत की जरूरत पड़ती है।’