रोनाल्डो के विजयी गोल से रियाल मैड्रिड 11वीं बार चैंपियन

रविवार, 29 मई 2016 (19:05 IST)
मिलान। स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो के विजयी गोल की बदौलत रियाल मैड्रिड ने बेहद ही रोमांचक फाइनल मुकाबले में एटलेटिको मैड्रिड को पेनल्टी शूट आउट में 5-3 से हराते हुए 11वीं बार चैंपियंस लीग का खिताबी ताज अपने नाम कर लिया। 
खिताबी मुकाबले में दोनों ही टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। निर्धारित समय तक दोनों ही टीमें 1-1 से बराबरी पर रहीं जिसके बाद मुकाबला अतिरिक्त समय में चला गया। यहां भी मुकाबला बराबरी पर रहने से विजयी टीम का फैसला पेनल्टी शूटआउट में ही हो सका। पेनल्टी शूट आउट में एक समय स्कोर 3-3 की बराबरी के साथ रोमांचक दौर में पहुंच गया था।
 
रियाल के कप्तान सर्जियो रामोस ने टीम की तरफ से चौथा गोल दागकर बढ़त 4-3 कर दी जबकि एटलेटिको के युवान फ्रैन ने मौका गंवा दिया। रोनाल्डो ने इसके बाद बेहतरीन विजयी गोल दागते हुए अपनी टीम को 5-3 की बढ़त के साथ रोमांचक जीत भी दिला दी। 
 
इससे पहले मुकाबले में रियाल मैड्रिड के कप्तान सर्जियो रामोस ने 15वें मिनट में ही पहला गोल दागकर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। पिछड़ने के बाद से लगातार वापसी का प्रयास कर रही एटलेटिको टीम की तरफ से स्ट्राइकर एंटोनी ग्रीजमैन ने पेनल्टी पर गोल करने का सुनहरा मौका गंवा दिया लेकिन निर्धारित समय से 10 मिनट पहले टीम ने आखिरकार बराबरी हासिल कर ली। 79वें मिनट में एटलेटिको के यानिक करासो ने 1 बेहतरीन गोल दाग कर अपनी टीम को 1-1 की बराबरी दिला दी। 
 
3 बार फीफा के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे रोनाल्डो इसके साथ ही 16 गोल दाग चैंपियंस लीग के लगातार चौथे सत्र में शीर्ष स्कोरर रहे। हालांकि वे 17 गोल के अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ने से चूक गए जिसे उन्होंने 2 साल पहले बनाया था।
 
विजयी गोल दागने के बाद उन्होंने कहा कि हम सब बहुत खुश हैं, फाइनल हमेशा ही मुश्किल होता है। हमारी टीम शानदार है और हमने बहुत त्याग किया है। यह काफी प्रभावी रहा। मुझे पता था कि मैं विजयी पेनल्टी गोल दागूंगा। मुझे खुद पर भरोसा था। 
 
टीम के कोच जिनेदिन जिदान ने भी रोनाल्डो की तारीफों के पुल बांधते हुए कहा कि रोनाल्डो ने हमें जीत दिलाई। वे शानदार खिलाड़ी हैं, जो संघर्ष करते हैं। मैदान पर उनकी दौड़ बेहतरीन है। वे हमेशा टीम के साथी खिलाड़ियों की मदद करते हैं। जिदान बतौर खिलाड़ी या कोच चैंपियंस लीग जीतने वाले 7वें फुटबॉलर बन गए हैं। 
 
उन्होंने कहा कि हमने बहुत मेहनत की। टीम की सफलता का राज मेहनत और सिर्फ मेहनत ही है। कड़ी मेहनत में मेरा पूरा विश्वास है। मेहनत ही सबसे महत्वपूर्ण है और सभी खिलाड़ियों ने अपना काम बखूबी किया।
 
टीम के कई खिलाड़ियों को शारीरिक चोट लगी लेकिन यह आम बात है। मानसिक तौर पर भी बहुत दबाव रहता है लेकिन आपको उससे लड़ना पड़ता है। हमने कड़ी मेहनत की और जब चैंपियंस लीग जैसी बड़ी सफलता मिलती है तो यह प्रशंसकों और स्टाफ के लिए बहुत मायने रखती है। 
 
रियाल मैड्रिड के फॉरवर्ड गारेथ बेल ने कहा कि जीत की यह खुशी शानदार है। हमने दिखा दिया कि हम क्या हैं और किस चीज के बने हैं। इस अहसास को शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता है। यह फाइनल था जिसे आपको जीतना ही है। हमने अपना सबकुछ लगा दिया और हम इस जीत के हकदार थे। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें