टीम के कोच जिनेदिन जिदान ने भी रोनाल्डो की तारीफों के पुल बांधते हुए कहा कि रोनाल्डो ने हमें जीत दिलाई। वे शानदार खिलाड़ी हैं, जो संघर्ष करते हैं। मैदान पर उनकी दौड़ बेहतरीन है। वे हमेशा टीम के साथी खिलाड़ियों की मदद करते हैं। जिदान बतौर खिलाड़ी या कोच चैंपियंस लीग जीतने वाले 7वें फुटबॉलर बन गए हैं।