लुसाने, स्विट्जरलैंड। अफ्रीका और पश्चिमी एशिया के 10 शरणार्थी खिलाड़ियों को रियो डि जनेरियो में ओलंपिक खेलों में ओलंपिक ध्वज तले हिस्सा लेने के लिए चुना गया। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने कहा है कि यह दुनियाभर में शरणार्थियों और प्रवासियों के लिए ‘आशा की किरण’ है।
ओलंपिक की पहली शरणार्थी टीम में दक्षिण सूडान, सीरिया, कांगो और इथोपिया के खिलाड़ियों को शामिल किया गया है जो ट्रैक एवं फील्ड, तैराकी और जूडो स्पर्धाओं में हिस्सा लेंगे।