रियाल मैड्रिड बना ला लीगा चैंपियन

सोमवार, 22 मई 2017 (09:54 IST)
बार्सिलोना। पुर्तगाल के स्टार फॉरवर्ड क्रिस्टियानो रोनाल्डो और फ्रांस के स्ट्राइकर करीम बेंजेमा के शानदार 1-1 गोल की बदौलत स्पेनिश क्लब रियाल मैड्रिड ने मालगा को 2-0 से हराकर ला लीगा फुटबॅाल टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया। 
 
रियाल मैड्रिड की 5 साल बाद ला लीगा में यह पहली खिताबी जीत है। रियाल की तरफ से उसके स्टार फॉरवर्ड क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने मुकाबले के दूसरे मिनट में ही गोल कर अपनी टीम को 1-0 से आगे कर दिया। रोनाल्डो की पिछले 9 मैचों में यह 14वां गोल है। 
 
मुकाबले में 1-0 से आगे रहने के बाद करीम बेंजेमा ने 55वें मिनट में 1 और गोल कर रियाल को मुकाबले में 2-0 से आगे कर दिया। इसके बाद मैच में और गोल नहीं हो सका और रियाल ने खिताब जीत लिया। रियाल 38 मैचों में 93 अंकों के साथ शीर्ष पर रहा। गत चैंपियन बार्सिलोना इतने ही मैचों में 90 अंक लेकर दूसरे नंबर पर रहा। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें