रियाल मैड्रिड व विलारियल ने साल के पहले मैच में खेला ड्रॉ

शुक्रवार, 4 जनवरी 2019 (19:48 IST)
मैड्रिड। रियाल मैड्रिड ने अपने वर्ष की शुरुआत विलारियल के खिलाफ 2-2 के ड्रॉ के साथ की है। विलारियल के लिए मिडफील्डर सांती काजरोला ने आखिरी समय में गोल करते हुए टीम की हार टाल दी। लीगा सेंटानडेर खिताब की होड़ में लगी मैड्रिड इस ड्रॉ के साथ अब एफसी बार्सिलोना से 7 अंक पीछे है जबकि तालिका में सबसे नीचे चल रही विलारियल की स्थिति में सुधार हुआ है, जो एथलेटिक क्लब बिलबाओ से गोल अंतर से आगे पहुंच गई है


विलारियल को मैच की शुरुआत के केवल 4 मिनट बाद बढ़त मिल गई, जब कार्जोला ने पहला गोल किया। स्पेनिश खिलाड़ी को मैड्रिड के पेनल्टी क्षेत्र में दाईं ओर गोल करने के लिए काफी जगह मिल गई जिसका फायदा उठाकर उन्होंने थिबाउट कोर्टोइस को छकाते हुए गेंद को बॉक्स में पहुंचा दिया। हालांकि उसकी यह बढ़त देर तक बरकरार नहीं रही और 3 मिनट बाद करीम बेनजेमा ने विलारियल के डिफेंस को भेदते हुए हेडर दाग स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। इसके 20 मिनट बाद रफाएल वराने ने मैड्रिड के लिए दूसरा गोल कर स्कोर 2-1 पहुंचा दिया।

रियाल मैड्रिड को हालांकि हॉफ टाइम से ठीक पहले उस समय झटका लगा, जब गैरेथ बेल की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया और उनकी जगह लुकास वाजकुएज को टीम में लाया गया। वाजकुएज का एक अच्छा शॉट फिर विलारियल के गोलकीपर सर्जियो आसेंजो ने बचाते हुए टीम को बढ़त लेने से रोक दिया।

विलारियल के लिए फिर कार्जोला ने निर्धारित समय की समाप्ति से 9 मिनट पहले गोल कर स्कोर 2-2 से बराबर पहुंचा दिया। मैच की समाप्ति से पूर्व चंद क्षणों में फिर मैड्रिड ने वापसी के भरपूर प्रयास किए लेकिन वह बढ़त में सफल नहीं हो सकी और मैच बराबरी पर समाप्त हो गया। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी