रिद्धिमा ने इस सत्र में पुरस्कार के तौर पर 11,09,433 रुपए जीते जबकि बीमारी के कारण 15वें चरण से बाहर रहने के बाद भी गौरिका ने पुरस्कार के तौर पर 11,84,100 रुपए जीते। 10 लाख से ज्यादा की कमाई करने वाली महिला गोल्फरों में अमनदीप द्राल भी शामिल हैं जो 10,55,933 रुपए की राशि के साथ आर्डर ऑफ मेरिट में तीसरे स्थान पर हैं।
गौरिका, रिद्धिमा और अमनदीप हीरो ऑर्डर ऑफ मेरिट पर शीर्ष तीन स्थान पर रही जबकि नेहा (9,47,583 रुपए), गुरसिमर बड़वाल (7,85,733 रुपए) और त्वेसा मलिक (7,34, 334 रुपए) क्रमश: चौथे, पांचवें और छठे स्थान पर रही।