सचिन ने भारतीय ओलंपिक संघ(आईओए) की ओर से उन्हें दिए गए इस प्रस्ताव पर अपनी सहमति जता दी है। इस समय परिवार के साथ मसूरी में छुट्टियां बिता रहे पूर्व क्रिकेटर सचिन के अलावा बालीवुड अभिनेता सलमान खान और ओलंपिक में देश के एकमात्र स्वर्ण पदक विजेता निशानेबाज अभिनव बिंद्रा को भी आईओए ने रियो में गुडविल एम्बेसेडर नियुक्त किया है।
43 वर्षीय सचिन को आईओए ने पत्र लिखकर भारतीय दल का गुडविल एम्बेसेडर बनने के लिए आग्रह किया था। आईओए ने कहा था कि उन्होंने रियो ओलंपिक के प्रचार प्रसार के लिए कई हस्तियों को गुडविल एम्बेसेडर बनने के लिए संपर्क साधा है। इसमें सचिन के अलावा संगीतकार ए आर रहमान को भी गुडविल एम्बेसेडर बनाने के लिए संपर्क साधा गया था।
गौरतलब है कि आईओए ने रियो के लिए बालीवुड स्टार सलमान को सबसे पहले गुडविल एम्बेसेडर बनाया था लेकिन इसका काफी विरोध हुआ था। शीर्ष एथलीट मिल्खा सिंह और आलंपिक रजत पदक विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त ने आईओए के इस कदम का विरोध किया था। इसके बाद बतौर गुडविल एम्बेसेडर बिंद्रा को जोड़ा गया जबकि सचिन ने भी अब इस पर अपनी सहमति जता दी है। (वार्ता)