डिस्काउंट ऑफर! फिर भी खाली हैं रियो के वेश्यालय

बुधवार, 17 अगस्त 2016 (12:50 IST)
रियो डी जेनेरियो। ब्राजील की मेजबानी में चल रहे ओलंपिक खेलों का आखिरी सप्ताह चल रहा है और इस दौरान खेलों का लुत्फ उठाने आए भारी संख्या में देशी-विदेशी पर्यटकों को रिझाने के लिए रियो में मौजूद करीब 12 हजार यौनकर्मी इस समय 50 फीसदी तक की छूट दे रही हैं। खेलों के महाकुंभ में रियो डी जेनेरियो में खेल प्रेमियों का जमावड़ा तो लगा है, लेकिन यौनकर्मियों का व्यवसाय उतना नहीं चल रहा है जितनी उन्हें उम्मीद थी।
 
रियो के माराकाना स्टेडियम से करीब दो किलोमिटर दूर बसे सबसे बड़े रेड लाइट एरिया विला मिमोसा में इस समय मंदी छाई हुई है और कुछ ही लोग वहां जा रहे हैं। लोगों के वहां नहीं जाने का एक कारण इस समय आम लूटपाट की घटनाएं हैं। इसी डर से लोग वहां जाने से डरते हैं। इस साल के पहले सात महीनों में कुल 2000 हत्याएं इस शहर में हो चुकी हैं।
 
इंग्लिश में अनुवाद के बाद इस शहर का नाम 'द सिटी ऑफ टेंडर लव' पता चला है। यहां यौनकर्मियों ने अपनी कीमत 20 रियल (1500 रुपये) से लेकर 40 रियल रखी है। उनको उम्मीद है कि इससे लोग यहां आने के लिए आकर्षित होंगे। उन्होंने इंग्लिश, पुर्तगाली और कई अन्य भाषाओं में अपनी घटाई गई कीमतों के पोस्टर चिपका दिए हैं। देह व्यापार ब्राजील में 18 साल से ज्यादा उम्र वालों के लिए मान्य है लेकिन वैश्यालय चलाना यहां गैरकानूनी है।

वेबदुनिया पर पढ़ें