गोपी और खेता ने एयरटेल दिल्ली हॉफ मैराथन के नौवें संस्करण के लिए पंजीकरण की शुरुआत किए जाने के अवसर पर ओलंपिक के अपने अनुभव को साझा किया। दोनों धावकों ने कहा कि हमें रियो से बहुत कुछ सीखने को मिला। हमें दुनिया के बड़े एथलीटों की ट्रेनिंग को नजदीक से भी देखने का मौका मिला जिससे हम आगे चलकर अपने प्रदर्शन में और भी सुधार कर पाएंगे।
खेता ने बताया कि वे ओलंपिक के लिए 5,000 और 10,000 मीटर में क्वालीफाई नहीं कर सके थे और उन्होंने मैराथन में कोशिश की जिसमें वे क्वालीफाई कर गए। उन्होंने कहा कि रियो का अनुभव काफी शानदार था।