यहां पर देश के ओलंपियनों के बड़े कटआउट लगाए गए हैं। कटआउटों में ओलंपिक खिलाड़ियों तथा ओलंपिक के बारे में विस्तार से रोचक तथ्य प्रस्तुत किए गए हैं जो निश्चित रूप से प्रशंसकों के मन में ओलंपिक के प्रति दिलचस्पी तथा जागरूकता पैदा करेगा। दिन में खिली तेज धूप के बावजूद प्रशंसकों का यहां पहुंचना जारी है। प्रशंसक अपने महान खिलाड़ियों के बारे में जानकारी लेने के साथ साथ उनके कटआउट के साथ सेल्फी भी खिंचा रहे हैं।
पार्क में विश्व की नंबर एक युगल खिलाड़ी सानिया मिर्जा, भारत की लिए सातवां ओलंपिक खेल रहे टेनिस स्टार लिएंडर पेस, बैडमिंटन स्टार सानिया नेहवाल, ओलंपिक कांस्य पदक विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त के अलावा तमाम खिलाड़ियों के भव्य और जोशीले कटआउट लगाए गए हैं वहीं विभिन्न कटआउटों में अब तक देश के लिए पदक जीतने वाले स्टार एथलीटों के बारे में जानकारियां दी गई हैं।
खेलों के महाकुंभ रियो ओलंपिक की रणभेरी का विगुल बजने में चंद घंटे ही बचे हैं और खेल प्रशंसकों का उत्साह अपने चरम पर पहुंचने को बेकरार है। उधर तमाम उम्मीदों और अपेक्षाओं के साथ भारत का अब तक सबसे बड़ा दल खेलों के महाआयोजन में खुद को साबित करने के लिए तैयार हैं। देश में करोड़ों प्रशंसक अपने चहेते खिलाड़ियों की जीत की उम्मीद करते हुए प्रार्थनाएं कर रहे हैं।