चीन में खेल विभाग में उपनिदेशक और चीन के कुल 711 सदस्यीय ओलंपिक दल का नेतृत्व करने जा रहे गाओ झिदान ने कहा है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों को सख्त से सख्त सजा दी जाएगी और जो भी लिखित परीक्षा में विफल होंगे, उन्हें रियो जाने नहीं दिया जाएगा। एथलीटों को लिखित परीक्षा में 100 में से 80 अंक पास करने के लिए अनिवार्य होंगे।