रियो के मेयर एडुआडरे पेस ने कहा कि शहर सौ फीसदी तैयार है। मुझे अपने शहर पर गर्व है। खेलों के दौरान फर्राटा किंग उसेन बोल्ट से लेकर तरणताल के जादूगर माइकल फेल्प्स तक कई दिग्गजों समेत 10000 खिलाड़ी पदक की होड़ में होंगे। खेलों से पहले हालांकि शहर कई विवादों से घिर गया है। रियो की सड़कों पर सुरक्षा के लिए 85000 पुलिसकर्मी तैनात होंगे जो 2012 लंदन ओलंपिक से दुगुनी तादाद है।