ओलंपिक में कोई मैच आसान नहीं होगा : श्रीजेश

सोमवार, 25 जुलाई 2016 (19:38 IST)
बेंगलुरु। भारतीय पुरुष हॉकी टीम के नवनियुक्त कप्तान पीआर श्रीजेश ने कहा कि ओलंपिक जैसे खेलों के महाकुंभ में कोई भी मैच आसान नहीं होगा और सभी 12 टीमों को रियो में क्वार्टर फाइनल में क्वालीफाई करने के लिए मौके बनाने होंगे।
श्रीजेश ने स्पेन रवाना होने से पहले (जिसके बाद टीम रियो रवाना होगी) कहा कि यह ओलंपिक है और इसमें कुछ भी आसान नहीं होता। प्रत्येक मैच मुश्किल मुकाबला होता है।
 
उन्होंने कहा कि प्रत्येक ग्रुप में 6 टीमें हैं जिसमें से 4 क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी इसलिए हमारे लिए ज्यादा से ज्यादा अंक जुटाना बहुत महत्वपूर्ण है ताकि हमारे लिए मौका बढ़ सके, क्योंकि नए प्रारूप से प्रत्येक टीम को मौका मिलेगा। 
 
अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) ने इस बार ओलंपिक में टूर्नामेंट के लिए नया प्रारूप शुरू किया है। इस नए प्रारूप के अनुसार 12 टीमों को 6- 6 के 2 पूलों में विभाजित किया गया है जिसमें प्रत्येक टीम शुरू में अपने पूल में राउंड रॉबिन मैच खेलेंगी। राउंड रॉबिन मैचों के पूरा होने के बाद प्रत्येक पूल से शीर्ष 4 टीमें क्वार्टर फाइनल में पहुंच जाएगी। इससे पहले राउंड रॉबिन मैचों के पूरा होने के बाद प्रत्येक पूल से शीर्ष 2 टीमें सीधे सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाती थीं।
 
श्रीजेश ने कहा कि हम क्वार्टर फाइनल में किसी भी टीम से भिड़ने को तैयार हैं। हम यह नहीं कह सकते कि हम इस टीम या उस टीम से खेलना चाहते हैं। हम किसी भी टीम के खिलाफ अपना शत-प्रतिशत देंगे, भले ही यह टीम विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया हो।  उन्होंने कहा कि हम स्पेन परिस्थितियों से अनुकूलित होने के लिए जा रहे हैं। हम वहां 2 अभ्यास मैच खेलेंगे और देखेंगे कि हमारा स्तर क्या है। रियो का मौसम स्पेन के जैसा ही होगा। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें