रियो ओलंपिक में भाग ले सकते हैं पेशेवर मुक्केबाज

बुधवार, 1 जून 2016 (18:28 IST)
लुसाने। पेशेवर मुक्केबाज रियो द जेनेरियो में होने वाले आगामी ओलंपिक खेलों में भाग ले सकते हैं। खेल की संचालन संस्था ने बुधवार को यह फैसला किया।
 
स्विट्जरलैंड के लुसाने में हुई कांग्रेस में अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (एआईबीए) के 88 सदस्यों ने इसके पक्ष में वोट दिया जबकि इसके खिलाफ कोई वोट नहीं हुआ और 4 ने वोट ही नहीं दिया।
 
एआईबीए के वरिष्ठ अधिकारी ने नाम नहीं बताने की शर्त पर इस मतदान के बारे में बताया। इस फैसले के बाद भी बड़े मुक्केबाजों के रियो में ओलंपिक रिंग में उतरने की संभावना नहीं है।
 
ज्यादातर पेशेवर मुक्केबाज जैसे पूर्व हैवीवेट चैंपियन व्लादिमीर क्लिश्चको के लिए क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में हिस्सा लेने में काफी देर हो गई है। अंतिम टूर्नामेंट जुलाई में वेनेजुएला में होगा। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें