टूर्नामेंट का शुरुआती मैच कोठारी इंटरनेशनल स्कूल और फादर एगनेल स्कूल के बीच हुआ। इस मुकाबले में फादर एगनेल स्कूल ने कोठारी स्कूल को 3-0 से हराया। एगनेल स्कूल की तरफ से पहले हाफ के पांचवें मिनट में अजीब ने और 11वें मिनट में अर्जुन ने टीम को 2-0 से बढ़त दिला दी। इसके दो मिनट बाद ही आशु ने एक और गोल करके टीम को 3-0 से बढ़त दिलाकर हाफ टाइम तक बेहतर स्थिति में पहुंचा दिया।
मैच के हाफ टाइम के बाद कोठारी स्कूल ने एगनेल स्कूल पर काफी हमले किए लेकिन उसे गोल में तब्दील नहीं कर पाए। हालांकि कोठारी स्कूल को दूसरे हाफ के 37वें मिनट में फ्री किक के जरिए गोल करने का एक मौका मिला लेकिन वह गोल पोस्ट के बाहर चला गया और अंतत: मैच के दूसरे हाफ में दोनों टीमें गोल करने में विफल रहीं।
रिवॉल्डो ने विजेता टीम को जीत की बधाई दी। उन्होंने युवा खिलाड़ियों से अपने जीवन में खेल की महत्ता को लेकर चर्चा की। रिवॉल्डाे ने देश में खेल के विकास के लिए रिलायंस फाउंडेशन यूथ स्पोर्ट्स की तरह अन्य प्रतियोगिता के महत्व पर भी बल दिया ताकि जमीनी स्तर पर युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिल सके। (वार्ता)